लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

2.73 करोड़ से धमांदरी व नंगल सलांगड़ी में बनेंगे तीन लिंक रोडः वीरेंद्र कंवर

SAPNA THAKUR | 1 सितंबर 2022 at 2:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि ग्राम पंचायत धमांदरी में दो तथा नंगल सलांगड़ी में एक लिंक रोड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 2.73 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत धमांदरी में अंबेहड़ा मार्ग से आबादी धर्मपाल तक संपर्क मार्ग के लिए 87.22 लाख रुपए प्रदान करने के साथ-साथ सिद्ध मंदिर धमांदरी लिंक रोड के निर्माण को 95.94 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी में संझोट कड्डू रोड से लिंक रोड के निर्माण के लिए भी प्रदेश सरकार ने 90.45 लाख रुपए को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य एचपीएसआईडीसी के माध्यम से किया जाएगा और बहुत जल्द इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान पूरे कुटलैहड़ का एक समान विकास करवाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आज क्षेत्र की सड़कों पर 250 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है और विस क्षेत्र के हर गांव तक सड़क पहुंचाई गई है।

सूचना

काला अम्ब, त्रिलोकपुर और मोगीनंद क्षेत्र के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है कि वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के उद्देश्य से कारख़ानों, होटलों व घरों से निकलने वाले सीवेरज को ट्रीट (साफ़) करने के लिए KIDC द्वारा काला अम्ब के ओगली गांव में एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) का निर्माण किया गया है जिसका ट्रायल रन भी शुरू हो चुका है l अतः अब सीवेरज को खुले में न फेंक कर इसे टैंकरों के माध्यम से उपरोक्त प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करें l सरकार की ओर से यह निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है l मोगीनंद तथा काला अम्ब क्षेत्र में सीवेरज नेटवर्क का कार्य भी अंतिम चरण में है अतः निशुल्क सीवेरज कनेक्शन के लिए दिनांक 15 सितम्बर 2022 तक स्थानीय जल शक्ति विभाग के कार्यालय में आवेदन करें, उसके बाद प्रति कनेक्शन 500 रूपए फीस देय होगीl

संयुक्त निदेशक उद्योग एवं नोडल ऑफिसर
CETP काला अम्ब

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें