HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में बाहरी राज्यों के सैलानी की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीते वर्ष पर्यटन नगरी मनाली में लाखों की तादात में पर्यटक पहुंचे हैं। खास तौर पर जिला की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है।
बीते वर्ष 2021 की बात की जाए तो इस दौरान 2,23,394 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे। इनमें दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, पंजाब, चंडीगढ़ सहित मुंबई के भी पर्यटक शामिल रहे। बड़ी बात तो यह है कि इस दौरान तक़रीबन 244 विदेशी पर्यटकों ने भी पर्यटन नगरी का रुख किया। कोरोना काल के बावजूद बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां मौज-मस्ती करने पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि 2021 के बाद अब 2022 में भी कारोबार के अच्छा होने की उम्मीद है। बताया कि अब कोरोना बंदिशे भी हट गई है जिससे बाहरी राज्यों के सैलानी यहां का रुख करेंगे। ऐसे में अब समर सीजन अच्छा चलने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group