HNN/ किन्नौर
तकरीबन 2 साल बाद श्रद्धालु किन्नर कैलाश यात्रा पर जा सकेंगे। पहले कोविड-19 महामारी के कारण 2 सालों तक किन्नर कैलाश यात्रा नहीं हो सकी थी परंतु इस बार श्रद्धालुओं सहित पर्यटकों को किन्नर कैलाश यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक़ ने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा के बन्द होने से हजारों श्रद्धालु बीते दो वर्षो से कैलाश यात्रा का इंतजार कर रहे थे।
कहा कि यात्रा मे हो रही अप्रिय घटनाओ के साथ कोरोना महामारी व कैलाश यात्रा मार्ग में अधिक बर्फबारी और ग्लेशियर अधिक होने से किन्नर कैलाश यात्रा पिछले दो वर्षों से बंद थी। ऐसे में प्रशासन ने लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा को समय पर करने के लिए तैयारी शुरू की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पोवारी से सभी श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल जांच भी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंधन किया जायेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group