HNN/ मंडी
जिला पुलिस द्वारा आए दिन नाकाबंदी की जा रही है जिसके चलते नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। अब एक बार फिर पुलिस ने हेरोइन सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के चंचल विशाल शर्मा (22 वर्ष) पुत्र अजय शर्मा निवासी गांव जोगी माजरा तथा नितेश शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजीव शर्मा निवासी गांव जोगी माजरा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के पुंघ में नाका हुआ था। इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी (HR 07V-5243) की तलाशी ली जिसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 19.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लिहाज़ा टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





