HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर में एक बार फिर पावर कट लगने जा रहा है। बुधवार यानी 19 अक्तूबर को लगने वाला यह पावर कट 33 /11 केवी सब स्टेशन कालाअम्ब में रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते कस्बे के कुछ क्षेत्रों में रहेगा।
इस दौरान कालाअंब, नांगल सुकेती, कोंथरो, मोगीनंद, मैनथापल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर, कोटला, पालियों, गुमटी, बर्मा पापड़ी, जोड़ों, जटावाला, भण्डारीवाला, कौलावालाभूड़, जंगलाभूड़ व खांदा- क्यारी समेत साथ लगते गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





