लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

19 अक्तूबर को सिरमौर के इन क्षेत्रों में लगेगा पावर कट

SAPNA THAKUR | Oct 17, 2022 at 2:51 pm

HNN/ कालाअंब

जिला सिरमौर में एक बार फिर पावर कट लगने जा रहा है। बुधवार यानी 19 अक्तूबर को लगने वाला यह पावर कट 33 /11 केवी सब स्टेशन कालाअम्ब में रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते कस्बे के कुछ क्षेत्रों में रहेगा।

इस दौरान कालाअंब, नांगल सुकेती, कोंथरो, मोगीनंद, मैनथापल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर, कोटला, पालियों, गुमटी, बर्मा पापड़ी, जोड़ों, जटावाला, भण्डारीवाला, कौलावालाभूड़, जंगलाभूड़ व खांदा- क्यारी समेत साथ लगते गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841