HNN/ संगड़ाह
पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप एसआईयू टीम द्वारा पिंजौर के रहने वाले संदीप बहल उर्फ रिंकू को 15.30 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पहली बार पुलिस द्वारा इतनी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई।
यह अंदेशा जताया जा रहा है कि, बाहरी क्षेत्र के लोग यहां ड्रग लेकर आ रहे हैं। जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा नौहराधार से हरिपुरधार आते वक्त गत रात्रि आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी गाड़ी एसपी-15बी- 6000 को भी कब्जे में लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह व एसपी सिरमौर ओमपति जम्वाल ने बताया कि, 21 व 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत पिंजौर, पंचकूला निवासी संदीप बहल उर्फ रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी के डैशबोर्ड में एक कैरीबैग से ड्रग्स बरामद हुआ है। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा तहकीकात जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group