काला आम्ब थाना पुलिस ने सैनवाला क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक महिला को बोरु में अवैध शराब ले जाते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
काला आम्ब (सिरमौर)
गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को रास्ते में घेरा
03 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना काला आम्ब की टीम गश्त के दौरान सैनवाला क्षेत्र में मौजूद थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव सलानी की एक महिला सैनवाला से सलानी की ओर अवैध शराब ले जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को मौके पर ही काबू कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बोरु से मिली 12 बोतलें देसी शराब, हिमाचल बिक्री हेतु
महिला से पूछताछ के बाद उसके सिर पर रखे बोरु को उतारकर जांच की गई। बोरु के अंदर एक गत्ता पेटी मिली, जिसमें से देशी संतरा नंबर-1 ब्रांड की 12 कांच की बोतलें (750 एमएल प्रत्येक) बरामद की गईं। सभी बोतलों पर “For sale in Himachal Pradesh only” अंकित था।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
अवैध शराब बरामद होने पर महिला के खिलाफ पुलिस थाना काला आम्ब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध शराब उसे कहां से मिली और वह इसे किसे सप्लाई करने जा रही थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





