सिरमौर पुलिस ने नशा माफिया पर कार्रवाई तेज करते हुए देर रात बहराल चौक के पास एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं पकड़ीं। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस अब सप्लाई नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है।
नाहन (सिरमौर)
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार रोकी, तलाशी में भारी मात्रा में नशा बरामद
03 दिसंबर की रात पांवटा साहिब पुलिस टीम बहराल चौक पोस्ट से आगे नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आती एक कार HR51BS-9267 को रोककर जांच की गई। कार में बैठे दो व्यक्तियों ने अपना नाम अर्जुन निवासी , यमुनानगर और राहुल कपूर निवासी , यमुनानगर बताया। गाड़ी चालक अर्जुन था। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे रखे बैग से 4560 प्रतिबंधित PROXIOHM-SPAS कैप्सूल और 3000 ALPRAZOLAM नशीली गोलियां, कुल 7560 कैप्सूल व गोलियां बरामद हुईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज, रिमांड पर पूछताछ जारी
नशीले पदार्थों की भारी खेप मिलने पर दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये दवाएं वे कहाँ से लाए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे। सिरमौर पुलिस ने कहा कि नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





