दो अलग-अलग कार्रवाई में राजगढ़ पुलिस ने छोटी मात्रा में चिट्टा बरामद कर नशे के खिलाफ अभियान को और मजबूत किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगे की जांच तेज कर दी है।
राजगढ़ (सिरमौर)
दो मामलों में चिट्टा बरामद, पुलिस की सख्त निगरानी जारी
राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद कर कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में डिटेक्शन सेल की टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा, जबकि दूसरी कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्ति के भागने पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे चिट्टा बरामद किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहला मामला: मोटरसाइकिल के हैंडल में छिपाया गया था चिट्टा
डिटेक्शन सेल की टीम ने नेरी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। इस दौरान पवियाना से राजगढ़ की ओर आ रहे एक युवक अखिल निवासी कनेच को रोका गया। उसकी मोटरसाइकिल HP16A-4824 की तलाशी लेने पर रीयर व्यू मिरर के हैंडल में रबर के अंदर से 0.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
दूसरा मामला: संदिग्ध की हरकत पर पुलिस को हुआ शक, 0.72 ग्राम चिट्टा बरामद
दूसरी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम गोयल मोटर नेरी के पास खड़ी गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक अंधेरे में पैदल आता दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और किसी वस्तु को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने उसे काबू किया, जिसकी पहचान अजय कुमार निवासी राजगढ़ के रूप में हुई। फेंकी गई वस्तु की जांच करने पर सिगरेट की डिब्बी में 0.72 ग्राम चिट्टा मिला। उसके खिलाफ भी NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर नोटिस पर पाबंद किया गया।
जांच जारी, पुलिस कर रही नेटवर्क की पुष्टि
दोनों मामलों में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चिट्टा आरोपियों तक कैसे पहुंचा और वे इसे कहां ले जाने या किसे बेचने की फिराक में थे। सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती से जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





