HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में शास्त्री अध्यापक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें कि परिवार में 15 दिन के भीतर यह दूसरी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिल्ला के यूसी बड़वा स्कूल में कार्यरत शास्त्री अध्यापक लायक राम का अकस्मात निधन हो गया। 40 वर्षीय लायक राम बिंड़ला-दिग्वा के गांव पंजाह के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले उन्हें पेट में दर्द हुआ और अचानक उल्टी और दस्त लग गए। इसके बाद परिजन उन्हें आईजीएमसी ले आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। जहां देर रात उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर जैसे ही विद्यार्थियों और क्षेत्र में लोगों को पता चली माहौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि लायक राम मृदुभाषी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके इसी स्वभाव से ना केवल विद्यार्थी बल्कि गांव के लोग भी उनसे काफी खुश थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लायक राम अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चे छोड़ गए हैं। उधर स्थानीय अध्यापक संघ ने शास्त्री अध्यापक लायक राम की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सरकार से मांग की है कि इनके परिवार को पेंशन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। वही , स्थानीय पंचायत प्रधान रण सिंह ने बताया कि 15 दिन पूर्व पँजाह गांव में एक अन्य युवक की भी मौत हो गई थी जो इनके ही परिवार से संबंध रखता था। 15 दिन में यह दूसरी मौत से क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group