Himachalnow / कांगड़ा
बाइक और बैल की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कांगड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कांगड़ा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोटु के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा होमगार्ड सेंटर के पास हुआ, जब राजेश शर्मा, निवासी गांव टल दरीणी, तहसील शाहपुर, अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बाइक एक बैल से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी करतार सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में बैल की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजेश शर्मा को शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
शाहपुर पुलिस थाना में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group