लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

13.76 करोड़ रुपए से होगा भराड़ी-चंदोग सड़क का निर्माण- विनय कुमार

Ankita | 2 अगस्त 2024 at 6:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया भराड़ी-डिकराहां-भावण-चंदोग सड़क का भूमि पूजन

HNN/ श्री रेणुका जी

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज शुक्रवार को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत भराड़ी में 13.76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर लंबी, भराड़ी-डिकराहां-भावण-चंदोग सड़क का भूमि पूजन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण से नौहराधार, बोगधार, लुधियाना, भराड़ी, चाढना, देवामानल, संगडाह क्षेत्र के हज़ारों लोगों को लाभ मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विनय कुमार ने कहा कि भराड़ी-भावन सड़क का निर्माण रेणुका क्षेत्र के दिवंगत विधायक डा. प्रेम सिंह ने बहुत पहले देखा था जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में साकार किया जा रहा है। उन्होंने इस सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सरकार के नेताओं ने अनेकों बार यहां आकर कोरी घोषणाएं की लेकिन आज तक कोई भी विकास कार्य इस क्षेत्र में नहीं करवाया गया जबकि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो समस्या उनके संज्ञान में लाई जाती है वह तत्परता के साथ उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को भी सुना व अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया।

इससे पूर्व, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तपेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्र के लोगों की मांगो को पूरा करने व सड़क की सौगात देने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष को यूथ काग्रेस अध्यक्ष रेणुका मंडल अजय भारद्वाज व स्थानीय लोगो ने लोइया, शॉल-टोपी व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]