एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। 12 अगस्त को चम्बा में डेवलपमेंट मैनेजर के 8 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित होगा।
चम्बा
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर के 8 पदों पर भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए 12 अगस्त को बालू स्थित रोजगार कार्यालय में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की उत्कर्ष स्कीम के तहत की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व वेतनमान
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 45 वर्ष तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 35 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 15,000 से 18,000 रुपये तक दिया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति चम्बा जिला में
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए जॉब लोकेशन जिला चम्बा निर्धारित की गई है। यह युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है, जिससे उन्हें अपने गृह जिले में ही रोजगार प्राप्त हो सके।
दस्तावेज सहित 12 अगस्त को पहुंचे अभ्यर्थी
इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र और बायोडाटा सहित 12 अगस्त को सुबह 10:00 बजे निर्धारित स्थल पर उपस्थित हों।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group