लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पर्पल फेस्ट / 22 व 23 सितम्बर को चम्बा में आयोजित होगा “पर्पल फेस्ट”

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पर्पल फेस्ट : दिव्यांगजनों की क्षमताओं और अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से “पर्पल फेस्ट” का आयोजन चम्बा के पुलिस ग्राउंड बार्गा में 22 व 23 सितम्बर 2025 को किया जाएगा।

चम्बा

समावेशिता और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर के डॉ. राकेश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि यह उत्सव दिव्यांगजनों की प्रतिभा, क्षमताओं और उनके अधिकारों के प्रति समाज में स्वीकृति और समावेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी.) सुंदरनगर द्वारा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खेल, संस्कृति और संवाद का होगा संगम
दो दिवसीय पर्पल फेस्ट में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स जैसी खेल प्रतियोगिताएं, साथ ही कार्यशालाएं और चर्चाएं आयोजित होंगी। इसके अलावा, दिव्यांग अधिकारों के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठनों के इंटरैक्टिव स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र होंगे।

हर वर्ग की भागीदारी को दिया जाएगा महत्व
इस महोत्सव में दिव्यांगजन, उनके परिजन, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाएं और आम जनता भाग ले सकेंगे। यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]