लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शतरंज प्रतियोगिता / राज्य स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 10 अगस्त से

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राज्य स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 10 अगस्त से चम्बा में शुरू होगी, जिसका आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी और ओपन व बालिका वर्गों में आयोजित की जाएगी।

चम्बा

एनएचपीसी चमेरा चरण-दो कर रहा प्रतियोगिता को प्रायोजित

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला चम्बा शतरंज एसोसिएशन द्वारा 10 से 11 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय सरोल के बहुउद्देशीय हॉल में राज्य स्तरीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान 10 अगस्त को करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे और अपना खेल कौशल दिखाएंगे। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे 9 अगस्त की शाम तक ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और युवा आईपीएस अधिकारी शिवानी मैहला होंगी, जो विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगी।

डॉ. सूरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एनएचपीसी चमेरा चरण-दो सहित कई स्थानीय व्यापारियों का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]