लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा: दर्दनाक सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 6 की मौत

Shailesh Saini | 8 अगस्त 2025 at 2:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ चुराह चंबा:

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। चुराह उपमंडल में भंजराडू-शहवा-भड़कवास सड़क पर एक कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दिल दहला देने वाला हादसा देर रात पधरी के पास उस समय हुआ, जब कार एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रात का समय और दुर्गम इलाका होने के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सभी शवों को खाई से बाहर निकाला।इस हादसे में बुलवास गांव के राजेश कुमार (40), उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15) ने जान गंवाई है।

इनके अलावा राकेश कुमार (44) और हेम पाल (37) की भी मौत हुई है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में कार के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है।

पुलिस हादसे की सही वजह जानने के लिए आगे की जांच कर रही है। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]