भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने अग्निवीर भर्ती के ग्राउंड टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये टेस्ट धर्मशाला में 20 से 31 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।
चम्बा
भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर ग्राउंड टेस्ट शेड्यूल घोषित
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने सूचित किया है कि भर्ती वर्ष 2025-26 के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लार्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं पास) के ग्राउंड टेस्ट के एडमिट कार्ड 6 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
20 से 31 अगस्त तक होंगे टेस्ट, धर्मशाला में होगा आयोजन
यह ग्राउंड टेस्ट 20 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक धर्मशाला स्थित यूथ सर्विस एवं एचपी स्पोर्ट्स सिंथेटिक टीआर में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड में दिए गए निर्धारित समय और तिथि पर ही पहुंचने को कहा गया है। साथ ही, उन्हें अपने मूल दस्तावेज, पहचान पत्र और प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
अडैप्टेबिलिटी टेस्ट के लिए लाएं एंड्रॉइड मोबाइल फोन
सेना भर्ती कार्यालय ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अडैप्टेबिलिटी टेस्ट में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपने साथ एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन जरूर लाएं। यदि किसी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वह palampur सेना भर्ती कार्यालय से ई-मेल (aropalampur@gmail.com) या फोन नंबर 8894088311 के माध्यम से संपर्क कर सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group