लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा से शिमला के लिए पहली वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ, विधायक नीरज नैयर और एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने दिखाई हरी झंडी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा से शिमला के बीच पहली वोल्वो बस सेवा शुरू हुई। यह बस प्रतिदिन दोनों दिशाओं में चलेगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

चंबा

लंबे समय से थी मांग, सरकार ने दी सौगात
विधायक नीरज नैयर ने बताया कि चंबा प्रदेश का सबसे दूरस्थ जिला मुख्यालय है, जहां से शिमला के लिए सीधी वोल्वो बस सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बस का समय और रूट विवरण
2 अगस्त से शुरू हुई यह सेवा प्रतिदिन चंबा से सुबह 7:30 बजे चलेगी और शिमला शाम 8:00 बजे पहुंचेगी। बस वाया पठानकोट, जसूर, तलवाड़ा, ऊना, चंडीगढ़ और सोलन होते हुए शिमला पहुंचेगी। वहीं शिमला से यह बस सुबह 6:00 बजे चलेगी और शाम 6:30 बजे चंबा पहुंचेगी। प्रत्येक बस की लागत 1 करोड़ 51 लाख रुपये है।

भविष्य में समय सारणी में होगा बदलाव
नीरज नैयर ने बताया कि ऊना से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के अनुसार भविष्य में इस बस की समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है।

बस सेवा से पर्यटन को बढ़ावा
यह नई सेवा न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि चंबा आने वाले पर्यटकों के लिए भी यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]