लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सोनारा-नेरीपुल मार्ग पर हादसों का तांडव, लोगों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सड़क की बदहाली और भारी ट्रैफिक के चलते सोनारा-नेरीपुल मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन को चार दिन का समय दिया है, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

राजगढ़

सेब सीजन में सड़क पर हादसे, ट्रकों की भरमार से संकट
राजगढ़ के सोनारा-नेरीपुल मार्ग पर सेब सीजन के साथ हादसों की बाढ़ सी आ गई है। बीते एक सप्ताह में पांच से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की क्षमता सिर्फ 9 टन की है, लेकिन उस पर 30 टन से अधिक भार वाले ट्रक बेधड़क चल रहे हैं। इससे सड़कें जर्जर हो गई हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अस्पताल पहुंचना हुआ मुश्किल, जाम बना आम बात
इस तंग मार्ग पर भारी ट्रैफिक के चलते एंबुलेंस तक को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। एक साथ दो बड़े वाहन न निकल पाने के कारण घंटों लंबा जाम लग जाता है, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।

प्रशासन को अल्टीमेटम, विरोध की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने एसडीएम राजगढ़ को ज्ञापन सौंपकर 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेताया गया है कि यदि तय समय तक सड़क की मरम्मत और भारी ट्रकों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे खुद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

जनप्रतिनिधियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इस प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र की पंचायतों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे। उन्होंने सरकार से सड़क की स्थिति सुधारने और ट्रैफिक नियंत्रित करने की मांग दोहराई है ताकि अनावश्यक हादसों से लोगों की जान बचाई जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]