HNN/ सोलन
मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एण्ड पावर लिमिटिड, बरोटीवाला, जिला सोलन एवं मैसर्ज डाईवर्सी इण्डिया नालागढ़ में 115 विभिन्न पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू 18 अगस्त, 2021 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने यहां दी।
उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। संदीप ठाकुर ने कहा कि ईस्टमैन ऑटो एण्ड पावर लिमिटिड, बरोटीवाला में आईटीआई के सभी ट्रेडस के 100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि डाईवर्सी इण्डिया नालागढ़ में अपरेंटिस आईटीआई फिटर इलैक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के 15 पद के लिए कैंपस इंटरव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त, 2021 को सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाइल नम्बर 70189-18595 एवं 98170-69798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group