HNN/ ऊना
जिला ऊना में एक दुःखद घटना सामने आई है, यहां एक छोटे बच्चे को सांप ने डस लिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय समर पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव तलमेहड़ा के रौणखर उपमंडल बंगाणा जिला ऊना के रुप में हुई है। वहीं बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, समर तलमेहड़ा बाजार में दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान काऊंटर के नीचे छिपे सांप ने उसे डस लिया। घटना के बाद बच्चा बुरी तरह से तड़पने लगा। इसके बाद परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल बंगाणा पहुंचे, यहां बच्चे की हालत में कोई सुधार न होते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया परंतु यहां पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई।
घटना के बाद इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई। बता दें समर तलमेहड़ा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 6वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस थाना प्रभारी रवि पाल शर्मा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।