लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

10 हजार एफपीओ बनने से आएगा सकारात्मक बदलाव- भारद्वाज

PRIYANKA THAKUR | 8 अगस्त 2022 at 12:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ ऊना परिधि गृह में बैठक कर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। सुरेश भारद्वाज ने ऊना नगर परिषद के पार्षदों व अधिकारियों से बात की, जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया।

शहरी विकास मंत्री ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और शहरी निकायों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी हासिल की। बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुरेश भारद्वाज ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सोसायटियों के संचालन में पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि सहकार एक बहुत बड़ा सेक्टर है और समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग इससे जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 10,000 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) कृषि क्षेत्र में बनाने का फैसला लिया है, जो क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि सहकार केंद्र सरकार की प्राथमिकता है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]