लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

“मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, पझौता के युवाओं ने दिखाया दम

Shailesh Saini | 6 जुलाई 2025 at 5:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़

सिरमौर जिले के पझौता क्षेत्र के श्लेच गांव में आज भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

“मेरा युवा भारत सिरमौर” ने युवा मंडलों के सहयोग से इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और विचारों पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बिखेरे प्रतिभा के रंग

इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और स्केच मेकिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों से अवगत कराना और उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना था।

भाषण प्रतियोगिता में शलोगनी गांव की हिना ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं शाया गांव की गुंजन शर्मा द्वितीय और डिब्बर गांव की अंजलि तृतीय रहीं।

इसके बाद आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में युवा मंडल चंदोल के चेतन ने अपनी तीक्ष्ण बुद्धि का परिचय देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बांगी के नीरज ने द्वितीय और युवा मंडल द्राबला के चिराग ने तृतीय स्थान पर कब्ज़ा जमाया।

स्केच मेकिंग प्रतियोगिता में भी युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें गुंजन ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय और राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने-अपने युवा मंडलों का गौरव बढ़ाया।

सुभाष ठाकुर ने किया युवाओं का मार्गदर्शन

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटला बांगी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने विजेता युवाओं को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

यह कार्यक्रम न केवल युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को मंच देने में सफल रहा, बल्कि उन्हें देश के महान व्यक्तित्वों से जुड़ने और उनके योगदान को समझने का भी अवसर प्रदान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]