लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब में मनाया हरियाली तीज महोत्सव

Ankita | 9 अगस्त 2024 at 6:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कालाअंब

जिला सिरमौर के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस कालाअंब में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। इस दौरान रंगोली, चित्रकला, नारा लेखन और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस समारोह में मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके धीमान, राष्ट्रीय सचिव हरिंदर तोमर व उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष संजय तोमर समारोह के विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने छात्रों को नए राष्ट्र निर्माण के लिए सामाजिक जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार ने छात्रों को नशे के सेवन से बचने और दूर रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्हें यातायात के नियमों से भी अवगत कराया। इसके अलावा सड़कों पर छात्रों के अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के सीईओ मन्नत बंसल सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]