लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमालयन इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Ankita | 3 अप्रैल 2024 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कालाअंब

उत्तर भारत के नामी शिक्षण संस्थानों में शुमार हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कालाअंब में दो दिवसीय इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में विशेष चौहान, रोहन, दीपक, करण एवं अन्य छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के बावजूद लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को हराया। इसी प्रतियोगिता में किक्रेट मैच में फार्मेसी के विद्यार्थी उप विजेता घोषित किये गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एचपी कॉलेज ऑफ लॉ विजेता घोषित हुए। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल एवं वाईस चेयरमैन विकास बंसल ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी।

उन्होंने छात्रों को अवगत कराया कि जीवन में खेलों का बड़ा योगदान रहता है और यह हमें शारिरिक ही नहीं अपितु मानसिक तौर पर भी मजबूती प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में आगे बढ़ने तथा जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना करने का आत्मबल प्रदान करता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]