लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सों के 400 पद भरेगी, मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई प्रक्रिया

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 अक्तूबर 2025 at 2:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए नर्सों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। जल्द ही नेशनल हेल्थ मिशन और आउटसोर्स आधार पर 400 नए नर्सिंग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों को भरने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं ताकि प्रदेश के अस्पतालों में स्टाफ की कमी पूरी की जा सके।

शिमला

600 नर्सें पहले ही की जा चुकी हैं नियुक्त
स्वास्थ्य विभाग ने बीते चार महीनों में 600 नर्सों की भर्ती पूरी कर ली है। इन्हें प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों, एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और 50 से अधिक आदर्श अस्पतालों में तैनात किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरने के निर्देश दिए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉक्टरों की भर्ती और नई नीति में बदलाव
हाल ही में सरकार ने 53 डॉक्टरों की नियुक्ति की है जिनकी तैनाती के आदेश जारी किए जा चुके हैं। वहीं, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों के लिए एक वर्ष की फील्ड पोस्टिंग की शर्त हटा दी गई है। यह राहत केवल चमियाना अस्पताल के डॉक्टरों को मिलेगी, अन्य संस्थानों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

रेजीडेंट डॉक्टरों की नीति में संशोधन
नई अधिसूचना के अनुसार, सीनियर रेजीडेंट के लिए स्वास्थ्य मिशन, सीएमओ कार्यालय और निदेशालय में की गई सेवाओं को बॉन्ड अवधि के तहत परिधीय पोस्टिंग माना जाएगा। हालांकि कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर की सेवाएं अब इस श्रेणी में नहीं गिनी जाएंगी। सीनियर डॉक्टरों की भर्ती अब लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी और उनकी तैनाती शिमला, नाहन, हमीरपुर, नेरचौक, चंबा और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में की जाएगी।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]