लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल वन विभाग में 52 डिप्टी रेंजर को पदोन्नति का तोहफा, आदेश जारी

SAPNA THAKUR | Sep 1, 2022 at 8:22 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के 52 डिप्टी रेंजर के पदोन्नति के आदेश आज प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। ऐसे में राज्य के 52 डिप्टी रेंजर पदोन्नत होकर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर बन गए है। पदोन्नति के साथ ही यह रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर नए स्टेशन पर तैनात होंगे।

प्रधान सचिव वन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार, मोहन सिंह को डिविजन शिमला, ललित कुमार को थाची, सुंदर कुमार को बंगाणा, बेलिंद्र सिंह को मशोबरा, मोहिंद्र सिंह को मागरु, सोहन लाल को सरेण, उदम सिंह को भुंतर, लाटू राम को कुमारसैन, भूपिंद्र पाल को भोरंज, अश्वनी कुमार को वीर, ओम पाल को टिक्कर, लच्छी राम को कंडाघाट, प्रताप सिंह को छवाई, विद्या चंद को बशला, भूमि सिंह को करसोग रेंज में तैनाती दी है।

वहीँ, गणपत को थरोच, विनय कुमार को पावंटा, रवि कुमार को छवारी, गंभीर सिंह को डिविजन स्पीति, वेद प्रकाश को जुब्बल, रमेश कुमार को कांडा, हरदयाल सिंह को मुरंग, राजकुमार नेशनल पार्क जीएचएनपी शिमला सर्कल डिविजन स्पीति, प्रताप सिंह को कोलर, सूरत सिंह को कटगांव, कवीर चंद को मसरूंड, अमिताभ भारद्वाज को सदर मंडी, राजेंद्र सिंह को नारंग, पवन कुमार को वीर हमीरपुर डिविजन, मीना राम को नैनादेवी रेंज में तैनाती दी है।

जयपाल सिंह को तारादेवी, नरेश कुमार को करसोग, परमानंद को तीरथन, रूप सिंह सबाथू, प्रेम सिंह को नगर, मनीराम को जोङ्क्षगद्रनगर, सरणदास को शमशी डब्ल्यूएल डिविजन कुल्लू, गुमान सिंह खुदेन, नीमा को सोलन, बनसरी दास को नगरोटा सूरयां, चेतराम को मनाली, अजय कुमार को तीसा, कृष्णचंद अप्पर चंबा और भोला राम को छकोली, राजेश कुमार को पुर्थी, जगदीश चंद को सुंदरनगर, परमजीत सिंह को टिकरीघाट, परमानंद को धमेटा, रमेश को लोअर चंबा, जयराम को जरी रेंज में तैनाती दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841