प्रदेश सरकार दोबारा जांचेगी स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 90 स्कूल बंद करने की अधिसूचना पर रोक लगा दी गई है। बता दें प्रदेश सरकार स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या को दोबारा जांचेगी। भाजपा राज में 1 अप्रैल, 2022 के बाद अपग्रेड हुए 20 माध्यमिक, 34 उच्च और 36 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटाने की अधिसूचना पर प्रदेश सरकार ने दोबारा विचार करने का फैसला लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 27 मई को 90 माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को बंद करने की अधिसूचना जारी की थी। स्कूलों में छात्रों की संख्या काम होने के चलते हिमाचल सरकार ने यह फैसला सुनाया था।
परन्तु स्कूल बंद होने पर प्रदेश के कई लोगो ने इस बात का विरोध किया था। जिसके चलते अब ने अब 90 स्कूलों का दर्जा घटाने की अधिसूचना पर रोक लगा दी गई है। 31 मार्च और 15 अप्रैल, 2023 तक हुए दाखिलों के आधार पर बीते दिनों स्कूलों का दर्जा घटाने का फैसला लेने वाली सुक्खू सरकार ने बैकफुट पर आते हुए अब 29 मई तक हुए दाखिलों के आधार पर स्कूलों को दर्जा घटाने और बढ़ाने का फैसला लिया है।
शिमला, सोलन और चंबा जिले में अभिभावकों के विरोध के बाद जागे उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत मंगलवार को नई अधिसूचना जारी कर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों को अगले आदेश तक स्टाफ रिलीव न करने के निर्देश भी दिए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





