लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी, नदी-नालों से दूर रहे लोग

Ankita | Aug 1, 2023 at 11:53 am

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं लेगा। प्रदेश में भारी बारिश और जमकर तबाही मचा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत हिमाचल में 4 अगस्त तक भारी बारिश होगी जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। प्रदेश में आगामी 6 दिन मौसम खराब रहेगा। हिमाचल में अब तक बरसात में 190 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पर्यटकों और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। प्रशासन ने सभी लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841