HNN / सोलन
हिमाचल सरकार ने 25 अगस्त को प्रदेश में टोमेटो फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग इस फ्लू को लेकर सतर्क हो गया था। वही , आज जिला सोलन में टोमेटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। हालांकि अभी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है कि यह टोमेटो फ्लू है या कुछ और।
जिसके चलते विभाग ने दोनों को आइसोलेट कर दिया है। विभाग के अनुसार जब तक इन दोनों मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आती है तब तक दोनों संदिग्ध मरीज आइसोलेट रहेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टोमेटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फफोले हो जाते हैं। इसके ज्यादातर लक्षण दूसरे वायरल इंफेक्शन जैसे ही रहते हैं। इसमें बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश शामिल है। इस वायरल की शुरुआत हल्के बुखार से होती है, फिर बाद में गले में खराशे भी शुरू होती हैं।
बुखार के दो से तीन दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं जो बाद में फफोलों में बदल जाते हैं। ये ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं। टोमेटो फ्लू के प्राथमिक लक्षण बच्चों में देखे गए हैं, जोकि वायरल संक्रमणों के समान हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group