HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को रात को भारी बारिश से जमकर तबाही मचाई है। इस दौरान कुल्लू जिले में नैन सरोवर, भीमडवारी, मलाणा, मंडी में राजबन, चंबा में राजनगर और लाहौल के जाहलमा में बादल फटने की घटना सामने आई।
इस जलप्रलय में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद कर लिए हैं, जबकि 48 लापता हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें क्षेत्र में शवों की तलाश में जुटी हुई हैं। समेज में 36, बागीपुल पांच व मंडी के राजबन में सात लोग लापता हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बादल फटने से 47 घर, 10 दुकानें, 17 पुल, तीन स्कूल, एक डिस्पेंसरी, बस अड्डा, 30 वाहन, दो बिजली प्रोजेक्ट और एक बांध बह गया। उधर, श्रीखंड महादेव मार्ग पर भीमडवारी में करीब 250 लोग फंसे हुए हैं। ये लोग यात्रा पर निकले थे। वहीं सतलुज नदी में बहकर आने वाले शवों की तलाश के लिए यहां से करीब 85 किलोमीटर दूर सुन्नी-तत्तापानी में की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





