HNN/ शिमला
हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें लाहौल स्पीति कुल्लू समेत ऊंची चोटियां बर्फ से लदगद है। बर्फबारी की वजह से लोगों के घरों की छत पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। भारी बर्फबारी की वजह से हर चीज बर्फ की मोटी चादर से ढंकी हुई नजर आ रही हैं।
सड़कों पर बर्फ की काफी मोटी परत जमने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से सारे क्षेत्र अंधेरे के आगोश में समा गए हैं। वहीं भारी बर्फबारी से पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में 117 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा 139 बिजली ट्रांसफार्मर व 10 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं। सबसे ज्यादा 106 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। चंबा में सात व कुल्लू जिले में दो सड़कें बाधित हैं। इसी तरह डलहौजी उपमंडल में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 40, कुल्लू 28 और पांवटा साहिब उपमंडल में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे। चंबा, भरमौर, लाहौल व उदयपुर उपमंडल में 10 पेयजल योजनाएं भी बाधित चल रही हैं।
वहीं, जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाला हाईवे-305 भी यातायात के लिए ठप हो गया है। बर्फबारी व भूस्खलन से कुल्लू और लाहौल में 100 सड़कें भी बंद हो गई हैं। बता दें भारी हिमपात के कारण लाहौल घाटी में मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात स्थिति के अलावा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक रोक दी गई है।
उदयपुर-पांगी राज्यमार्ग पर उदयपुर से काढू नाला तक स्थानीय फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क ग्राफू से काजा तक बंद है और सुमदो से लोसर फोर वाई फोर वाहनों के लिए खुला है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





