HNN/ शिमला
प्रदेश की दवाई एक बार फिर मानकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है। केंद्रीय औषधि मानक संगठन की ओर से हिमाचल में बनी 27 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। जिन दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं उसमें खांसी की दवाई, प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप की दवाइयां शामिल है।
इन उद्योगों की दवाओं के सैंपल हुए फेल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की ग्लिमपीराइड का बैच-TGT 12213097
एथेन लाइफ साइंस कालाअम्ब की कूकल-500 का बैच- TG 21-2346, बैच- TH 21-2565, TG 21-2564 व बैच-G 21-2539
टी एंड जी मेडिकेयर बद्दी की कैलबिसिन डी फोर्ट का बैच TGT 12213182
जी लैबोरेट्रीज पांवटा साहिब एटेनोलोल एंड एम्लाडिपाइन का बैच- Z 22-013
एलवेस हैल्थ्केयर नंगल उपरला नालागढ़ की आयरन एंड फोलिक ऐसिड सिरप 50 ML का बैच AHL 21034, बैच-AHL 21015 व एएचएल 21012
मैसर्ज लेबोरेट फार्मास्यूटिकल इंडिया राजबन रोड पांवटा साहिब की डीएसपी का बैच नम्बर LSAT-016
वैलक्योर रेमेडीज नाहन रोड मोगींनद की मॉक्सीआन CV ड्राई सिरप का बैच नम्बर WJD-092C
नेक्सकैम बद्दी की रैमीरेव का बैच नम्बर NKT 22116A
अम्स्टर लैब भटोलीकलां बद्दी की एटोर्वाडोक 29 का बैच MFT 720
मैडन फार्मास्यूटिकल मानपुरा बद्दी की सीएसपी का बैच LOCG 21-85, एलओसीजी 21-94, LOCG 21-95, LOCG 21-84 व LOCG 21-9
एलवी लाइफ साइंस की ओर्थोरियम-MSM
शिवम एंटरप्राइजिज कालाअम्बी एमफोलिस इंजैक्शन का बैच SI-515
सिपला मलपुर बद्दी की जूनियर लंजोल 15MG BA12571
जी लैबोरेट्रीज पावंटा साहिब की मैटिफेक्स का बैच-322-797
डीएम फार्मा प्राइवेट बद्दी की पारा 120 की बैच-D10086 व बैच नम्बर D10085
बायोलॉजिकल कालाअम्ब की सार्टन-एच का बैच- 012259 के सैंपल फेल हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





