HNN / किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है तो वही बेटा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय गंगा और 25 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान 33 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार जिला के चौरा गेट के पास एक कार अनियंत्रित होकर अचानक ढांक से नीचे खाई में उतर गई। कार खाई में लगभग 500 मीटर नीचे पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन खाई गहरी होने के चलते कोई नीचे नहीं उतर पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी बीच पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस दौरान दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक घायल था। जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा हादसे की जाँच की जा रही है। वही , शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group