31 जुलाई की रात को हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को इतने करोड़ का नुकसान….
HNN/ शिमला
हिमाचल में भारी बारिश से बादल फटने और बाढ़ से जल शक्ति विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आगामी आदेशों तक जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। विभाग को अलर्ट पर रखा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन कर्मचारियों को फील्ड में रहकर पानी की स्कीमों को दुरुस्त करने के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को बादल फटने और बाढ़ से कुल्लू, शिमला और रिकांगपिओ में 352 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
शिमला के मत्याना की कुर्पन योजना को बड़ा नुकसान पहुंचा है। पंप हाउस, मशीनरी और पाइपें बहने से दस करोड़, रामपुर पेयजल का सोर्स और पाइप बहने से 8 करोड़ की चपत लगी है। 31 जुलाई की रात को हुई भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





