HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। बीती रात हुई भारी बारिश से हिमाचल में 4 जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई। बादल फटने से 50 से अधिक लोग अभी लापता हैं। अब तक चार शव बरामद हुए हैं। करीब चार पुल व 15 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बारिश होने से नदी-नलों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी-नाले उफान पर है।
उधर, माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक कुल्लू, मंडी व कांगड़ा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई भागों में 7 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, अगले छह घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बाढ़ का जोखिम है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





