लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में आपदा राहत को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से की मुलाकात

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर भाजपा का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। इस दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

शिमला

दिल्ली में हुआ आपदा राहत पर उच्चस्तरीय संवाद
हिमाचल भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें राज्य में हाल ही में आई आपदा से उत्पन्न हालात की जानकारी दी और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में केंद्र सरकार से अधिक सहयोग की मांग की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गृह मंत्री ने राहत में धन की कमी न होने का दिया भरोसा
अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल की हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हिमाचल आकर स्थिति का जायजा लेंगे और राहत कार्यों में कोई वित्तीय बाधा नहीं आने दी जाएगी।

कई केंद्रीय मंत्रियों से हुई चर्चा
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। गडकरी ने प्रदेश में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्निर्माण में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने जेपी नड्डा से भी भेंट कर आपदा की जानकारी साझा की। नड्डा स्वयं हाल ही में मंडी जाकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं।

भाजपा के दिग्गज नेता रहे प्रतिनिधिमंडल में शामिल
प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, डॉ. राजीव भारद्वाज, हर्ष महाजन, इंदु गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार, विधायक विनोद कुमार, हंसराज और दीपराज जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]