नशा तस्करों के खिलाफ सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांवड़ियों कोबेचता था नशा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पाँवटा साहिब
सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पाँवटा साहिब में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 212 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर की विशेष जांच इकाई (SIU) की टीम आज (25 जुलाई) पाँवटा साहिब के बाता चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश वर्मा (पुत्र महेश राज, निवासी गांव पातलियों, तहसील पाँवटा साहिब) काफी समय से चरस बेचने का धंधा कर रहा है।
मुखबिर ने यह भी बताया कि दिनेश वर्मा मालवा कॉटन के पास आने-जाने वाले कावड़ियों को भी चरस बेचता है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिनेश वर्मा को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 212 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी दिनेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पाँवटा साहिब थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group