JNV : सत्र 2026 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिन छात्रों की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच है और वर्तमान में कक्षा 5वीं में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र हैं।
रिकांग पिओ
केवल ऑनलाइन माध्यम से करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से मान्य होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को आधार कार्ड, श्रेणी प्रमाण पत्र (GEN/OBC/SC/ST) जैसे दस्तावेज तैयार रखने होंगे। आवेदन उसी जिले से किया जा सकता है जहां से विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं की पढ़ाई कर रहा है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए केवल केंद्रीय सूची मान्य होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
29 जुलाई तक करें आवेदन, यह है वेबसाइट और हेल्पलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7018283450 व 8580719677 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group