लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षक अब इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के तहत करेंगे काम

Ankita | Apr 29, 2023 at 12:31 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर कार्यरत करीब 1300 कंप्यूटर शिक्षक अब राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के तहत काम करेंगे। बता दें हिमाचल सरकार ने नाइलेट कंपनी से नाता तोड़ लिया है।

अब कॉरपोरेशन के माध्यम से ही इन शिक्षकों को वेतन जारी होगा। बता दें प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बीते कई वर्षों से करीब 1300 कंप्यूटर शिक्षक आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। कंपनी के तहत कार्यरत रहे शिक्षक लगातार शोषण होने की आवाज उठाते आए हैं।

कंपनी पर तय समय से और पूरा वेतन तक नहीं देने के आरोप लगाए गए हैं। शिक्षकों ने पूर्व की वीरभद्र और जयराम सरकार के समय भी कंपनी के साथ करार रद्द कर उन्हें विभाग में समायोजित करने का मामला उठाया, लेकिन किसी भी सरकार में इनकी सुनवाई नहीं हुई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841