लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश: 10वीं-12वीं के मेधावी छात्रों को मिलेगी डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

हिमाचलनाउ डेस्क | 12 मार्च 2025 at 8:49 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने वर्ष 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित परीक्षा पास करने वाले मेधावी छात्रों के लिए डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत 14-14 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

छात्रवृत्ति के लिए अंकों का निर्धारण

छात्रों के चयन के लिए शैक्षणिक प्रदर्शन और आर्थिक स्थिति को आधार बनाया गया है। मेरिट लिस्ट के लिए अंक निर्धारण इस प्रकार किया गया है:

  • 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 अंक दिए जाएंगे।
  • वार्षिक आय 50,000 रुपये से कम होने पर भी 10 अंक मिलेंगे।
  • अंक प्रतिशतता और पारिवारिक आय के आधार पर 1 से 10 तक अंक निर्धारित किए गए हैं।
प्राप्त अंकआर्थिक स्थिति (वार्षिक आय)आवंटित अंक
65-66%₹96,000 से ₹1,00,00001
67-68%₹91,000 से ₹95,00002
69-70%₹86,000 से ₹90,00003
71-72%₹81,000 से ₹85,00004
73-74%₹76,000 से ₹80,00005
75-76%₹71,000 से ₹75,00006
77-78%₹66,000 से ₹70,00007
79-80%₹61,000 से ₹65,00008
81-85%₹51,000 से ₹60,00009
86% से अधिक₹50,000 से कम10

छात्रवृत्ति राशि

  • 10वीं कक्षा के चयनित विद्यार्थियों को ₹2,700 वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ₹3,000 वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी।

एकल बालिकाओं और दिव्यांग छात्रों को प्राथमिकता

  • 10वीं कक्षा में 2 पद और 12वीं कक्षा में 3 पद एकल बालिकाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
  • 10 दिव्यांग छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिनकी विकलांगता कम से कम 40% होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

  • पात्र विद्यार्थी 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए विद्यार्थियों को सटीक और प्रमाणिक जानकारी देनी होगी।
  • गलत जानकारी देने पर पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि “छात्रवृत्ति के लिए मेरिट सूची शैक्षणिक प्रदर्शन और आर्थिक आधार पर तैयार की जाएगी। पात्रता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें