लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज दोपहर 2 बजे जारी करेगा 10वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

पहली बार ओएमआर शीट और स्टेपवाइज मार्किंग का हुआ प्रयोग

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम गुरुवार को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। मार्च 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं में प्रदेश भर से लगभग 95,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस बार शिक्षा बोर्ड ने पहली बार परीक्षा में ओएमआर शीट और स्टेपवाइज मार्किंग प्रणाली का प्रयोग किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परीक्षा केंद्रों का गठन
प्रदेशभर में 2,300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 4 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं।

2024 में बेटियों का रहा था दबदबा
पिछले वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 91,130 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 67,988 विद्यार्थी पास हुए थे। टॉप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल थे, जिसमें से 71 बेटियां थीं। परीक्षा परिणाम 74.61% रहा था।

री-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी
शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के लिए 5वीं और 8वीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 29 से 30 मई और 8वीं की परीक्षाएं 26 मई से 4 जून तक संचालित होंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]