लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल: 16 वन अधिकारियों के तबादले

Ankita | 2 अगस्त 2024 at 10:14 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें 16 वन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 9 आईएफएस अधिकारी और बाकी हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी शामिल हैं। प्रधान सचिव वन अमनदीप गर्ग ने आदेश जारी करते हुए कई अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया है। इनमें से कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:-

2010 बैच के आईएफएस अधिकारी सरोज भाई पटेल को सीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला, 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी नीरज कुमार को सीएफ रामपुर, 2015 बैच के आईएफएस अधिकारी टी वेंकटेशन को डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग सोलन, 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी अरविंद कुमार को डीसीएफ फाइनांस हेडक्वार्टर, 2021 बैच के आईएफएस अधिकारी दिव्या को डीसीएफ (टी) शिमला, 2021 बैच के आईएफएस अधिकारी गुरुहर्ष सिंह को डीसीएफ (टी) किन्नौर, 2021 बैच के आईएफएस अधिकारी समीर राज को डीसीएफ (टी) राजगढ़, 2021 बैच के ही आईएफएस अधिकारी माने नवानाथ शिवाजी को डीसीएफ (टी) डलहौजी लगाया गया है। इसके अलावा डीएफओ चुराह सुशील कुमार गुलेरिया को डीएफओ हेडक्वार्टर सीसीएफ चंबा, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन को डीएफओ चुराह लगाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं स्टेट फॉरेस्ट काडर में नवनियुक्त प्रोमोट होने वाले नवजोत सिंह को एएसीएफ मंडी, वरुण भरवाल को एएसीएफ बिलासपुर, करण कपूर को एसीएफ किन्नौर, नीतिन को एएसीएफ हमीरपुर और आदित्य शर्मा को एसीएफ पांवटा साहिब लगाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]