लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व की स्वर्ण जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

PRIYANKA THAKUR | Oct 9, 2021 at 11:13 am

HNN / ऊना

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था *1971 से 2021 तक हिमाचल प्रदेश का विकास* इस प्रतियोगिता में एनएसएस के स्वयंसेवियों सहित महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया‌।

इस अवसर पर प्रोफेसर कविता कौशल ,डॉ रामकुमार नेगी और डॉक्टर कुलदीप सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ध्रुवपाल सिंह ने इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा को बधाई दी तथा प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में अंजलि ने पहला स्थान प्राप्त किया, मधुबाला दूसरे स्थान पर रही। जबकि रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर विजेता छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841