हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन समारोह में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अव्यवस्था पैदा की है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कुल्लू जिला में सिर्फ भवन बनाकर छोड़ दिए, लेकिन डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत कर रही है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर दुष्प्रचार कर रही है, जबकि राज्य सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कई योजनाएं धरातल पर उतारेगी और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी वर्गों के सहयोग की जरूरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





