HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश में इतना बरसा है कि बारिश का पानी चीनी उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के गोदाम में भर गया है। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह में प्रदेश के किसी भी डिपो में चीनी नहीं मिल सकेगी।
हालांकि, अगले माह चीनी का कोटा उपलब्ध होने की उम्मीद है। किन्तु तब तक प्रदेश सरकार ने चीनी की सप्लाई को रोक दिया है। क्योंकि गोदाम में पानी भरने के कारण चीनी उठाना मुश्किल हो गया है, वहीं कुछ चीनी खराब भी हो गई है। चीनी की सप्लाई पर रोक लगने के कारण प्रदेश के करीब 5,000 राशन डिपो में चीनी नहीं होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके चलते करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को राशन के साथ चीनी नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि डिपो में प्रति व्यक्ति 500 ग्राम चीनी दी जाती है, जिसमें एपीएल परिवारों को 30 रुपये प्रति किलो और अन्य राशन कार्ड धारकों को 13 रुपये प्रतिकिलो चीनी उपलब्ध होती है।
तो वहीं बाज़ार में चीनी का मूल्य 45 से 50 रुपए प्रतिकिलो है। ऐसे में प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को इस माह 50 रुपए प्रतिकिलो चीनी लेनी होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




