HNN / मनाली
हिमाचल की ऊंची चोटियों में बिछी बर्फ की चादर के बीच पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हिमाचल पर्यटन विकास निगम की परिवहन शाखा ने हिमाचल के शिकुंला दर्रे के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इन दिनों बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। पर्यटक जहां प्रदेश के शक्तिपीठों के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं बर्फ़बारी वाले क्षेत्रों का रुख भी कर रहे हैं और जमकर बर्फीली वादियों में मस्ती कर रहे हैं।
शुक्रवार को भी पर्यटकों ने 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे पर बर्फ के बीच जमकर अठखेलियां खेली। बता दें कि पहले जहां पर्यटक रोहतांग दर्रे में ही बर्फ का दीदार कर पाते थे, तो वहीं अब अटल-टनल बनने के बाद सैलानी आराम से बारालाचा दर्रा और शिकुंला दर्रा पहुंच रहे हैं। क्योंकि रोहतांग से ज्यादा बारालाचा और शिंकुला में बर्फ लंबे समय तक टिकी रहती है।