HNN / शिलाई
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर आज एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में हिमाचल पुलिस के एएसआई समेत दो लोगों मृत्यु हो गई है जबकि महिला गंभीर घायल बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 54 वर्षीय कुलदीप कुमार निवासी गोरखु वाला के रूप में हुई है जो रोहड़ू पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात थे। दूसरे मृतक की पहचान 40 वर्षीय रमन कुमार पुत्र विष्णु गांव साल वाला पोंटा साहिब के रूप में हुई है। वहीं घायल महिला की पहचान 36 वर्षीय रेशमा देवी के रूप में हुई है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 4:00 बजे एक आल्टो कार शिलाई थाना के सीमावर्ती क्षेत्र टोंस नदी पार टिक्कर धार के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी को खाई में गिरता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत खाई में उतरकर गाड़ी सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला। इस दौरान दो लोगों की तो मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि गाड़ी में सवार महिला को ग्रामीणों द्वारा तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group