पुलिस जांच व कोर्ट केस से पहले ही हुआ फैसला
HNN / संगड़ाह
ग्रामीण बैंक में 71 संदिग्ध ट्रांजेक्शन के चलते खाता फ्रिज अथवा सील होने के बाद हिंदू संगठनों के निशाने पर आए अफजाल टेलर आखिर हरिपुरधार में अपनी दुकान छोड़कर अपने मूल निवास स्थान विकास नगर लौट गए। गौरतलब है कि, शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच हिमाचल के प्रांत मंत्री मानव शर्मा के नेतृत्व में यहां विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया था और इस दौरान उन्हें 1 घंटे में दुकान खाली करने की धमकी दी गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कानून व्यवस्था बिगड़ने अथवा लोगों के उग्र होने की आशंका देखते कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी संगड़ाह द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर मामले को शांत करवाया गया। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान बंद हुई अफ़ाज़ल अहमद की दुकान हालांकि, शनिवार को काफी देर खुली, मगर रात करीब 10 बजे वह अपना सारा सामान लेकर लौट गए।
फोन पर हुई बातचीत में अफजाल ने कहा कि, संदिग्ध ट्रांजेक्शन के मामले में उनकी कोई गलती नही है और अपनी बदनामी व प्रदर्शन के लिए वह 4 लोगों के खिलाफ मानहानि का दावा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि, हिंदू जागरण मंच व प्रदर्शनकारियों द्वारा यहां दुकाने करने वाले मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों को भी 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





