लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हाटी समुदाय को गुमराह कर रहे हैं उद्योग मंत्री- मेला राम

Ankita | 9 नवंबर 2023 at 8:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बलवीर ठाकुर बोले- सरेआम झूठ बोलकर लोगों को करते हैं मंत्री जी गुमराह

HNN/ हरिपुरधार

सिरमौर के भाजपा नेताओं ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान पर लोगों से झूठ बोलने और गिरीपार के हाटी समुदाय के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। आज हरिपुरधार में मीडिया से बातचीत करते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलवीर ठाकुर ने कहा कि उद्योग मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं और सरेआम झूठ बोलकर क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रोनहाट में उद्योग मंत्री द्वारा हाटियों के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष संगड़ाह में आयोजित हाटी समुदाय की महाखुमली में स्थानीय विधायक विनय कुमार का हाटियों द्वारा भव्य स्वागत करके उन्हें मंच पर सम्मान के साथ बिठाया गया था। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने उस बैठक में विधायक विनय कुमार को मंच पर ना बैठने देने की बात कह कर विधायक का अपमान करने का झूठा आरोप लगाया था।

भाजपा नेताओं ने कहा कि उद्योग मंत्री को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए और औछी राजनीति के लिए झूठ बोलकर आम जनता को वरगलाना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मंत्री के झूठे बयान के दूसरे दिन ही संगड़ाह हाटी यूनिट के पदाधिकारीयों ने आम जनता के लिए संगड़ाह की हाटी खुमली का वीडियो जारी कर दिया जिसमें विधायक विनय कुमार को गाजे-बाजे के साथ स्वागत करके मंच पर अगली पंक्ति में बिठाया गया था।

भाजपा नेताओं ने कहा कि उस वीडियो को देखकर उद्योग मंत्री को अपने झूठ पर शर्मसार होना चाहिए और हाटी समुदाय के पदाधिकारीयों से क्षमा याचना करनी चाहिए। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि संसद, राज्यसभा और राष्ट्रपति से गिरीपार क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का बिल पास हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के प्रावधानों को दरकिनार कर हाटी समुदाय के लाखों लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात कर रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिवाली तक प्रदेश सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों के अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र बनाने शुरू नहीं किया तो पूरे क्षेत्र में लाखों हाटी सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उद्योग मंत्री ने झूठ बोलकर क्षेत्र के लोगों को ठगने का धंधा बंद नहीं किया तो उनका इलाके में घुसना मुश्किल हो जाएगा और जगह-जगह हाटीयों द्वारा घेराव किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]